बिहारशरीफ, मार्च 3 -- बिंद, निज संवाददाता। बेनार-सकसोहरा मार्ग पर बिन्द बस पड़ाव के पास हाइवा ट्रक ने साइकिल में ठोकर मार दी । इसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल बिन्द बाजार निवासी खेलावन रविदास का 48 वर्षिय पुत्र महेन्द्र रविदास है। स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बिहारशरीफ रेफर कर दिया। परिजन ने बताया कि चिमनी पर से मजदूरी करके अपने घर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल में ठोकर मार दी। घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...