धनबाद, जून 28 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया थाना क्षेत्र बस्ताकोला ओसीपी के समीप कोयला ट्रांसपोर्टिंग मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को कोयला लदे हाइवा की चपेट मे आने से बिरजू भुईंया (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल बिरजू को धनबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दाहिना पैर बुरी तरह कुचले होने की बात कही है। हादसे के बाद गुस्साए लोग ने घटनास्थल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान स्थानीय लोग कोयला ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर घायल को मुआवजा देने तथा उसका समुचित इलाज करने का मांग करने लगे। बस्ताकोला ओसीपी से कोयला ट्रांसपोर्टिंग बोर्रागढ़ रेलवे साइडिंग में की जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिरजू शौच करके वापस घर जा रहा था। तभी एक साथ परियोजना स...