चतरा, मई 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के उड़सू रोड में शनिवार की सुबह कोल लोडेड हाइवा की चपेट में आने से बछड़े की मौत हो गयी। इस घटना से दो घंटे तक आम्रपाली टंडवा रोड में कोयले की ढूलाई नहीं हो पायी। यह बछड़ा उड़सू के बेचन यादव का था।इधर ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों द्वारा मवेशी के मालिक को मुआवजा देने के बाद जाम हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...