बिहारशरीफ, मई 4 -- हाइवा ने पीछे से कार में मारी टक्कर, दंपती गंभीर राजगीर में ट्रेनिंग कर रही दारोगा पुत्री से मिलने जा रहे थे दोनों शेखपुरा - शाहपुर रोड में बगैहया गांव के समीप हुआ हादसा फोटो 04 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में इलाजरत घायल लोग । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हाइवा और कार की भिड़ंत में कार पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल पति व पत्नी को इलाज के लिए पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान मुंगेर जिले के जमालपुर के नया गांव निवासी सिकंदर यादव और उनकी पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई है। हादसा रविवार की सुबह शेखपुरा - शाहपुर रोड में बगैहया गांव के समीप हुआ। बताया जाता है कि कार में तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक मासूम बाल - बाल बच गया। घायलों ने बताया कि उनकी पुत...