मधुबनी, मई 26 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। रांटी चौक के समीप रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे एक हाईवा ने ट्रांसफॉर्मर वाले पोल में जोड़दार टक्कर मार दिया। इससे ट्रांसफॉर्मर पोल सहित गिर गया। संयोग था की ठोकर के बाद बिजली कट गई। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद करीब आधे दर्जन मोहल्लों की बिजली नौ घंटे तक बाधित रही। इससे गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार हाइवा रात में मिट्टी भर रहा था। मिट्टी खाली कर फिर मिट्टी लाने रांटी, पिलखवाड़ की ओर जा रहा था। आशंका है कि उसी समय चालक को नींद आ गई। जिससे हाइवा रोड को छोड़कर ट्रांसफार्मर से जा टकराया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सुबह में घटना की जानकारी लोगों को मिली तो वहां पर देखने के लिए भीड़ लग गई। बिजली कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। फिर ...