धनबाद, जून 16 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा जामताड़ा रोड स्थित बरवाडीह मोड़ के पास शनिवार की दोपहर एमपीएल में चलने वाली हाइवा ने ओवरटेक के दौरान ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक तुलसी भीठा निवासी उज्ज्वल मंडल एवं उसमें सवार बेलडांगा मीना बाजार निवासी सोनिया बाउरी घायल हो गए। घटना के सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा। घायल ऑटो चालक उज्ज्वल मंडल ने बताया कि हम ऑटो लेकर निरसा से बेलडांगा की ओर जा रहे थे। इसी बीच बरवाडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ओवरटेक के चक्कर में ऑटो को साइड से रगड़ते हुए निकल गया। जिसमें ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। जिससे ऑटो में सवार महिला भी घायल गई। घायल ऑटो चालक के परिजन सह ग्रामीण पंचायत के मुखिया कन्हाई दास के नेतृत्व में क्षतिग्रत ऑटो और घा...