जामताड़ा, अगस्त 19 -- फतेहपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगुठिया-बाबुपुर मुख्य सड़क पर सोमवार की रात करीब पौने नौ बजे अंगुठिया गांव के समीप तेज रफ्तार व बेकाबू हाइवा सड़क किनारे स्थित बिजली ट्रांसफार्मर और पोल से टकरा गया। जोरदार टक्कर से ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। वही हादसे में हाइवा का चालक घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बावनबांधी की ओर से हाइवा तेज गति से आ रहा था और अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिससे यह हादसा हुआ। विद्युत विभाग के कर्मियों को सूचना दी गई है और मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की संभावना है। इस दुर्घटना के चलते ल...