कटिहार, मई 11 -- समेली, एक संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शुक्रवार की देर रात एक बजे के करीब खोटा स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रक में आग लगने से चालक की जलकर मौत हो गया। इस दौरान स्थानीय पेट्रोल पंप कर्मी और आसपास के लोग आग बुझाने की काफी कोशिश की। मगर ट्रक के अंदर और बाहर आग की लपट इतनी भयावह थी कि देखते-देखते ड्राइवर की मौत हो गयी। इस दौरान एक वीडियो भी इसका वायरल हुआ है। जिसमें ट्रक में फंसा ड्राइवर चिल्ला रहा है। देखते-देखते आग की लपट उसे अपने आगोश में ले लेती है। इसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गयी। टीम के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा ट्रक पूर्णिया से नवगछिया की ओर जा रहा था। इस दौरान पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। आवाज काफी तेज थी। ...