गढ़वा, अप्रैल 18 -- बिशुनपुरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव में गुरुवार दोपहर हाइवा के बिजली पोल टकराने से चपेट में आए दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नगर ऊंटारी ले जाया गया। वहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर युवक की मौत की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा और कार्रवाई की मांग को लेकर बिशुनपुरा-नगर ऊंटारी सड़क जाम कर दिया। करीब चार घंटा सड़क जाम रहा। बाद में हाइवा मालिक की ओर से परिजनों को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन के बाद जाम हटा लिया। घटना के संबंध के संबंध में बताया जाता है कि गांव के मुख्तार अंसारी अंसारी के यहां हाइवा बालू ...