पाकुड़, मार्च 4 -- हाइवा के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के कोलाजोड़ा मोड़ के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम को हटा दिया। जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को सिल्कुटी के समीप हाईवे की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पप्पू तिवारी 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बहरामपुर रेफर कर दिया गया था। बहरामपुर में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर कोलकाता रेफर कर दिया। इलाज के क्रम में पप्पू तिवारी की मौत रविवार देर रात हो गई। मोटरसाइकिल सवार पेशे से हाइवा ड्राइवर बताया जा रहा है जो की अपना शिफ्टिंग ड्राइवर कर अपने मो...