कोडरमा, सितम्बर 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी द्वारा संचालित केटीपीएस ऐश पौंड में डस्ट ढुलाई में लगे हाइवा चालकों की हड़ताल सोमवार को कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गई। इसके बाद दोपहर से ऐश लोडिंग और ढुलाई का कार्य पुनः शुरू कर दिया गया। गौरतलब है कि एक चालक की पिटाई की घटना के विरोध में हाइवा चालकों ने केटीपीएस हाइवा एसोसिएशन के बैनर तले पिछले दो दिनों से काम ठप कर रखा था। इससे ऐश लोडिंग और ढुलाई पूरी तरह प्रभावित हो गई थी।सोमवार को ढुलाई कार्य से जुड़ी कंपनियों-पीएसी, आरएमपी और बामा कंपनी-के प्रतिनिधियों और एसोसिएशन पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई। वार्ता के बाद समझौता होने पर हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई। बैठक में पीएस कंपनी के डायरेक्टर सुभाष राय, आरएमपी कंपनी के देवेंद्र सिंधु, बामा कंपनी के गुरुचरण भुल्लर, एसोस...