बोकारो, जुलाई 16 -- हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन व विस्थापितों द्वारा चक्का जाम शुरू बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। मंगलवार को बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन बेरमो हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन एवं विस्थापितों के द्वारा आरंभ किया गया। इसके पहले ऐश पौंड के हाइवा चालकों ने कंपनी में कार्य करने के एवज में ईपीएफ नहीं काटे जाने को लेकर रविवार से ही चक्का जाम कर रखा था। बेरमो हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाबचंद महतो ने बताया कि डीवीसी बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा में संचालित छाई ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा छाई ढुलाई के लिए कम रेट पर बाहर से हाइवा लाकर उसे मैनेज करने के एवज में ओवरलोड चलाया जा रहा है, जिससे पर्यावरण एवं सड़कों की स्थिति पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कहा कि ट्रांसपोर्ट कंपनियों की निवि...