औरंगाबाद, फरवरी 20 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय में बुधवार की रात भीषण जाम लगने से यातायात व्यवस्था की पोल खुल गई। एक हाइवा गाड़ी के नेशनल हाईवे पर फंसने के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हुई और देर रात तक यह जारी रही। कई घंटे तक आवागमन प्रभावित हुआ। इसके कारण महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। स्थिति यह हो गई कि उन्होंने नेशनल हाईवे को छोड़कर ग्रामीण इलाके की सड़क को पकड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस वजह से काफी समस्या उत्पन्न हुई। रात करीब 7 बजे सदर एसडीओ, नगर थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी को नेशनल हाईवे पर जाम लगने की सूचना दी गई। इससे पहले यातायात थाना की पुलिस जाम को छुड़ाने का प्रयास कर रही थी जिसमें कई घंटे के बाद सफलता मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हाईवा गाड़ी पर काफी मेटेरियल लोड किया गया था। जसोईया मोड़ के स...