साहिबगंज, जून 3 -- मंडरो। मिर्जाचौकी खनन चेक नाका के पास मंगलवार को हाइवा (जेएच 04 एल 1854) से धक्का लगने से लालबथानी सरपंच टोला का 10 वर्षीय मोहम्मद तौफिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बारे में लालबथानी के मुखिया मोहम्मद इशहाक ने बताया कि बालक अपने पिता मो. ताहीर के साथ बाइक पर बकरा लेकर प्यालापुर हाट बेचने जा रहा था। इसी क्रम में पीछे से हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दिया। हादसे में बालक का कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल बच्चे को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया। हाइवा चालक घटना के बाद फरार हो गया। उधर,गुस्सायें ग्रामीणों ने घटना के बाद घंटों हाइवा को रोके रखा। जानकारी मिलने पर मिर्जाचौकी थाना एवं पुलिस इन्स्पेक्टर राजीव रंजन घट...