पाकुड़, जुलाई 15 -- महेशपुर। हाइवा और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के पाकुड़-अमड़ापाड़ा कोल माइंस सड़क पर पोखरिया के पास हुई। महेशपुर थाना क्षेत्र के पचाईबेड़ा गांव निवासी रंजित मुर्मू अपने ससुराल जब्दी खरियोपाड़ा गांव जा रहे थे। इसी दौरान पाकुड़ से कोयला खाली कर लौट रहे हाईवा जेएच 04 बी 1406 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हाईवा ने मोटरसाइकिल को लगभग 30-40 फीट तक घसीटा। जिससे रंजित वाहन के पहिए में फंस गया और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने हाईवा में तोड़फोड़ की और कई वाहनों की बैटरी व अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही महेशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया...