दुमका, जून 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव के पास रविवार की दोपहर कोयला लदे हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी पांच साल की बालिका डोली कुमारी को ठोकर मार दी। हादसे में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। इधर,घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एक घंटे तक दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया। बच्ची के पिता मिथुन मिर्धा ने बताया कि दोपहर को बेटी घर के बाहर खड़ी थी। तभी पाकुड़ की ओर से कोयला लेकर आ रहे हाइवा के चालक ने दूसरों को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस क्रम में वाहन सड़क से नीचे उतर गया और बेटी को ठोकर मार दी। हादसे के बाद घर के लोग बच्...