दुमका, अगस्त 6 -- काठीकुंड। साहिबगंज-गोविंदपुर पथ पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप कोयला हाइवा की चपेट में आने से 55 वर्षीय वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। यह घटना सोमवार को हुई थी। नाराज लोगों ने दूसरे दिन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण सड़क की दोनों ओर चिप्स एवं कोयला से लदे वाहनों की लंबी कतारे लग गई। हालांकि यात्री वाहन, एम्बुलेंस व छोटी वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं लगाई थी। प्रशासन के प्रयास एवं मुआवजे की राशि मृतक के आश्रितों को देने के बाद ही सड़क जाम हटा। सड़क जाम हटने के बाद ही आवागमन सामान्य हुआ। बता दें कि सोमवार को एक हाइवा के धक्का से केशवलाल देहरी नाम के एक पहाड़िया व्यक्ति की मौत हो गई थी। दूसरे दिन सभी लोग सड़क पर उतर आए और आवागमन को बाधित कर दिया। मृतक काठीकुंड के निझौर ...