धनबाद, जुलाई 2 -- बरोरा। एएमपी कोलियरी के मुराईडीह चेकपोस्ट के समीप स्थित बजरंगबली मंदिर में मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे एक हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा समेत पूरा मंदिर ध्वस्त हो गया है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हाइवा चालक घटनास्थल पर ही हाइवा को छोड़कर भाग गया। हाइवा निरसा का बताया जाता है। जिसमें एमपीएल(निरसा)का कोयला लोड है और मुंडेन कंपनी के अधीन चलता है। स्थानीय ग्रामीण इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए हाइवा मालिक से मंदिर का पुनःनिर्माण और बजरंगबली की नई प्रतिमा को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करने की मांग करते हुए कोलियरी से होने वालेएमपीएल और लिंक साईडिंग की कोल ट्रांसपोटिंग बाधित कर दिया। साथ ही पुलिस को घटनास्थल से हाइवा को ले जाने से रोक दिया। डु...