दुमका, अगस्त 5 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। साहेबगंज-गोविंदपुर पथ पर चांदनी चौक के समीप कोयला हाइवा के चपेट में आने से 55 वर्षीय बुद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उक्त वृद्ध की पहचान प्रखंड के निझौर गांव निवासी केशवलाल देहरी की रूप में हुई है। जिससे उग्र ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कोयला वाहनों का परिचालन ठप्प कर दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने ग्रामीणों की मदद से उक्त हाइवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सोमवार को तब हुई जब केशवलाल काठीकुंड सप्ताहिक हटिया से समान लेकर साइकिल से अपने घर जा रहा था कि पीछे से आ रही हाइवा ने ठोकर मार दी। जिससे वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हो गई। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब 4 बजे सड़क जाम कर दिया। थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों स...