दुमका, जून 25 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। कोयला लदा हाइवा के चपेट में आने से मवेशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को ग्रामीणों ने एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया। यह घटना मंगलवार की प्रखंड मुख्यालय के समीप की है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के नकदी निवासी प्रदीप हेम्ब्रम का बैल कोयला हाइवा के चपेट में आ गया। इस घटना में मवेशी की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब एक घंटे से भी ज्यादा समय तक सड़क को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। यात्री बसों के रुक जाने से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराते दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। उचित मुआवजा मिलने के बाद वाहनों का संचालन आरंभ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...