चतरा, नवम्बर 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। कोल हाईवा का आतंक से हर कोई आतंकित है। आतंक इतना है कि घर से बाहर निकलना मौत के मुंह में समाने के बराबर है। गुरुवार की सुबह स्कूल की आठवीं क्लास की दो छात्रा चिंता और रोशनी हाइवा के चपेट में आने से बाल बाल बच गयी, पर उनकी दोनों साइकिल का कचुमर निकल गया। यह घटना गुरुवार की अहले सुबह पांच बजे उस वक्त की है जब दोनों छात्रा साइकिल से ट्यूशन पढ़ने टंडवा कोचिंग जा रही थी। तभी एक कोल हाइवा अपनी ओर आता देख साइकिल छोड़ कर छात्रायें किनारे भाग गयी। जिससे जान बच गयी। इधर इस घटना के विरोध में स्कूल की 20-25 छात्राओं ने टंडवा पिपरवार रोड के एनटीपीसी मेन गेट के पास दर्री बिछा कर हाइवा परिचालन का विरोध करने लगी। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर पंचायत के नइ पारम गांव की चिंता कुमारी और रौशनी कुमारी सुबह पांच बजे ट्यूशन ...