दुमका, जुलाई 4 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर खेरबनी के समीप हाइवा ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। गुरुवार को करीब 4:30 बजे से अब तक ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा है। मौके पर पुलिस पहुंच हुई है। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी कर रही है। लेकिन ग्रामीणा मानने को तैयार नहीं है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्रखंड के चांदोपानी निवासी बासुदेव सिंह दुमका की ओर से अपने बाइक पर सवार हो कर घर जा रहा था कि खेरबनी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ट्रेलर के चपेट में वह आ गया। इस घटना में बासुदेव सिंह का दोनों पैर जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल बासुदेव को इलाज के लिए सनमत अस्पताल पहुंचाया...