औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के कार्य में लगी कंपनी की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए चल रहे मिट्टी भराई कार्य के दौरान हाइवा चालकों द्वारा मनमाने ढंग से वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार की रात मिट्टी गिराने के बाद एक हाइवा लगभग एक किलोमीटर तक हाइड्रोलिक ऊपर उठाए हुए चलता रहा। इसी दौरान महसु गांव के समीप पैक्स गोदाम के पास 11 हजार केवीए का हाई टेंशन विद्युत तार टूटकर सड़क पर गिर गया। तार टूटते ही पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और क्षेत्र अंधेरे में डूब गया, जो शनिवार की शाम तक बाधित रही। घटना रात के समय होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शनिवार की सुबह सड़क पर गिरे तार को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और...