औरंगाबाद, जुलाई 16 -- ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर मंगलवार की देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के बलिकरना गांव निवासी 38 वर्षीय कौशल कुमार के रूप में हुई है। वे रामजी शर्मा के पुत्र हैं। कौशल एक बीमा कंपनी में कार्यरत थे और रोजाना की तरह अपने कार्यस्थल से घर लौट रहे थे। हादसे में वे हाइवा के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एनएच-139 के फोरलेनिंग की मांग को लेकर लगभग चार घंटे तक सड़क जाम कर दी। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, सीओ हरिहरनाथ पाठक, कुणाल कुमार, हरबं...