पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। कोयला खाली कर लौट रही हाइवा गाड़ी नंबर जेएच 04 डब्ल्यू 7749 के चपेट में आने से एक बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के लोडिंग अनलोडिंग प्वाईंट दुर्गापुर-अमड़ापाड़ा पाकुड़ लिंक रोड पर हुई है। सोमवार सुबह करीब सात बजे कोयला अनलोड कर लौट रही खाली हाइवा के चपेट में बाइक सवार आ गया। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार लोटामारा के निवासी बताया गया है। अपने बच्चों को बाइक से दुर्गापुर स्कूल छोड़ने जा रहा था इसी क्रम में यह घटना घटी है। नई स्प्लेंडर बाइक हाईवे के नीचे जा फंसी गनीमत यह रही कि चालक और उसके बच्चे समय रहते बाइक छोड़कर अपनी जान बचाई बाइक सवार को आंशिक रूप से चोट लगी है। ग्रामीणों ने कहा एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने अमड़ापाड़ा पाकुड़ की आने वाली कोयल लदी ...