गिरडीह, जनवरी 24 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग अंतर्गत घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के गुंडरी स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतका की पहचान गुंडरी गांव निवासी मेघनी (75 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वृद्ध महिला सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहे बोल्डर लदे हाइवा ने उसे कुचल दिया। महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और ओवरलोडेड हाइवा परिचालन के खिलाफ आक्रोश जताया। सूचना पर घोड़थम्भा ओपी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे...