पाकुड़, जून 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि आलुबेड़ा-अमड़ापाड़ा कोयला परिवहन पथ को बरमसिया गांव के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को जाम कर दिया। जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि एक हाइवा के चपेट में आने से बरमसिया गांव के ही एक युवक की मौत हो गयी है। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है। जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बिष्णु मरांडी एवं राजेन्द्र हांसदा गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव से वापस अपने घर आ रहे थे। इसी क्रम में दुमका-पाकुड मुख्य पथ के धोबरना गांव के समीप एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से बिष्णु मरांडी एवं राजेन्द्र हांसदा घायल हो गए। घायल युवकों को सीएचसी अमड़ापाड़ा में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल बिष्णु मरांडी को दुमका ले जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना की सूचना ...