मोतिहारी, जून 26 -- सिकरहना, । ढाका थाना के समीप बैरगनिया मोड़ पर बुधवार की सुबह हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। मृतका बंजरिया थाना के सीसवा गांव निवासी जाकिर हुसैन की पत्नी सफीना बेगम (46) थी। वह अपनी चचेरी बहन की शादी में भाग लेने के लिए मायके ढाका थानान्तर्गत चैनपुर ढाका में आयी थी। सुबह में मृतका अपने एक रिश्तेदार के साथ चैनपुर ढाका से एक आवश्यक काम से बाइक से ढाका जा रही थी। इसी दौरान बैरगनिया मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। उसे ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया, जबकि गाड़ी पर सवार एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना से गुस्साये लोगों ने हाइवा के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा बैरगन...