बांका, जुलाई 5 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबरिया पुल के समीप बीते गुरूवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूरी कर लौट रहे एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान आनंदपुर थाना क्षेत्र के लालपुर (मोहली टोला) निवासी 40 वर्षीय मनोज मोहली के रूप में हुई है, जो शुकदेव मोहली का पुत्र था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज मोहली कटोरिया बाजार से मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें रेफरल अस्पताल, कटोरिया ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर मृतक के शव को लालपुर के पास कटोरि...