धनबाद, जनवरी 13 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिजुआ गिरजाघर के समीप कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग पर मंगलवार को हुए हादसे में बीसीसीएल कर्मी पोखन भुईयां (51) की मौके पर ही मौत हो गई। अंगारपथरा के लिलटेन निवासी पोखन कतरास क्षेत्र की वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, हाइवा संख्या जेएच 10 सीवाई 5281 मोदीडीह कोलियरी के लोडिंग प्वाइंट से कोयला लोडिंग के लिए प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान बैक करने के क्रम में हाइवा की चपेट में आने से पोखन भुईयां की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक और खलासी हाइवा छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, अंगारपथरा सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। बीसीसीएल से नियोजन, मुआवजे तथा ट्रांसपोर्ट कंपनी से आर्थिक सहायता...