गोड्डा, मई 22 -- गोड्डा। गोड्डा में बुधवार सुबह तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई । यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से मारखन गांव जाने वाली सड़क पर मारखन मोड़ के पास घटी ।मृतक व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय इलियास अंसारी के रूप में हुई है, जो मारखन गांव के निवासी थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, इलियास सुबह अपने घर से किसी निजी कार्य के लिए निकले थे और जैसे ही वह मारखन मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक अनियंत्रित हाईवा ने जोरदार टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल डाला , टक्कर इतनी जोरदार थी कि इलियास हाईवा के पहियों के नीचे दब गया । हादसे के बाद इलियास काफी देर तक सड़क पर हाईवा के पहियों के नीचे पड़े रहे। इस दौरान दर्जनों लोग वहां मौजूद थे, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। लोग केवल तमाशा देखते रहे। हालां...