गुमला, जून 12 -- घाघरा। घाघरा-लोहरदगा नेशनल हाइवे पर जय माता दी होटल के समीप एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार राकेश रंजन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसकी जांघ बुरी तरह जख्मी हो गई और फ्रैक्चर भी हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल राकेश को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। उसकी जांघ में गहरी चोट होने के कारण उसे एम्बुलेंस से उतारे बिना ही प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया।राकेश लोहरदगा की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही हाइवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...