धनबाद, नवम्बर 15 -- चासनाला, प्रतिनिधि। झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग के नुनुडीह मोड़ समीप शुक्रवार को हाइबा के चपेट में आने से बाईक सवार व लोकोबाजार ईदगाह मोहल्ला निवासी मोनू उर्फ मो हैदर (30) की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ मोहनबाजार के समीप सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सुदाडीह पुलिस पहुंची। समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। करीब तीन घण्टे के बाद सहमति बनी। झरिया अंचल के सीआई अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि मृतका के पत्नी आवेदन के बाद सरकार द्वारा मुआवजा के राशि दिया जाएगा। जनकी मट्टी मंजिल के लिए 50 हजार दिया जाएगा। जिसके बाद जाम हटाया गया। वही सुदामडीह पुलिस ने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी शबनम नाज, एक आठ माह की पुत्री, भाई सोनू उर्फ मो...