रांची, मई 25 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के चिरैयाटांड़ में हाइवा डंपर की चपेट में आने से रविवार की सुबह पांच बजे अनिल महतो के बछड़े की मौत हो गई। यह घटना रविवार की सुबह 5 बजे हुई, दिन के 1.30 बजे समझौता वार्ता के बाद कोयला ढुलाई का कार्य शुरू किया गया। कोयला ढुलाई का कार्य करीब 8 घंटे तक बंद रहा। पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार की पहल पर पीएनएम कंपनी और ग्रामीणों के बीच समझौता वार्ता किया गया, जिसमें बछड़ा के मालिक को उचित मुआवजा राशि देने की सहमति बनने के बाद कोयला ढुलाई का कार्य शुरू किया जा सका। वार्ता में पीएनएम कंपनी की ओर मोहन साव केरेडारी, चिरैयाटांड़ के कीर्तन महतो, महेश प्रसाद, अर्जुन महतो, निर्मल महतो,सलकू गंझू,कैलाश करमाली उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...