औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- गोह प्रखंड मुख्यालय के शहीद जगतपति चौक पर बुधवार को हाइवा की चपेट में आने से एक सरकारी चिकित्सक बाल बाल बच गए। चिकित्सक बाइक से गोह बाजार से घर लौट रहे थे, तभी चौक पर एक हाइवा गाड़ी उनकी बाइक को कुचलने ही वाली थी। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद चालक ने ब्रेक लगाया और चिकित्सक बाइक छोड़कर हट गए, जिससे उनकी जान बच सकी। घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने हाइवा चालक को डांट फटकार कर छोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या गंभीर हो गई है, लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...