साहिबगंज, फरवरी 22 -- राजमहल ,प्रतिनिधि। राजमहल-उधवा एनएच 80 पर राजमहल अवर निबंधन कार्यालय से महज 500 मीटर दूरी पर शनिवार को हाइवा की चपेट में बाइक चालक नगर पंचायत कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुमित शर्मा(34)गंभीर रूप से घायल हो गया। राजमहल अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद फौरन उसे मालदा रेफर कर दिया गया। वहां के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के क्रम में उसने दमतोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शहर के बालू प्लॉट निवासी सुमित सुबह करीब 10:00 बजे अपने घर से बाइक लेकर कार्यालय जाने के लिए निकला था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही हाइवा की चपेट में आने से सुमित बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों एवं राहगीरों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति म...