पलामू, जून 20 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज एनएच 139 शहर के अररुआ मिडिल स्कूल के समीप बुधवार की रात 11बजे हाइवा वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वही बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक रंजन सिंह 25 वर्ष पिता अनिल सिंह शहर के बेलौदर मोहल्ला एवं दीपक यादव 27 वर्ष पिता ललू यादव वन चेकपोस्ट के समीप का रहने वाला था। घायल सन्नी कुमार 20 वर्ष शहर के अररुआ खुर्द में किराए के मकान में रहता है। घटना के बाद हाइवा एवं चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है एवं चालक से पूछताछ कर रही है। मृतक रंजन के पिता अनिल सिंह ने बताया कि हाइवा चालक एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रंजन अपने दोस्तों के साथ बाइक से मां का दवा लाने के लिए हरिहरगंज जा रहा था। इसी बीच हर...