मधुबनी, दिसम्बर 3 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि।प्रखंड क्षेत्र के बलवा गांव में एनएच 225 पर हाइवा की चपेट में आने से दसवीं के छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गयी। घटना के दौरान ड्राइवर हाइवा लेकर वहां से भाग निकला। मामला बुधवार शाम की है। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा देने और वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर आने की मांग को लेकर हाईवे को जाम कर दिया। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना पाकर मधवापुर थानाध्यक्ष हर्षराज घटनास्थल पर पहुंचे, और मामले का जायजा लिया। मृतक मधवापुर थाना क्षेत्र के बैरवा निवासी दुर्गानंद यादव का 15 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार था। वह बाइक से साहरघाट बाजार की ओर जा रहा था। जबकि हाइवा साहरघाट से बासुकी की ओर जा रहा था। तभी वह हाइवा की चपेट में आ गया। हाइवा की चपेट में आने से हुई किशोर की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। उसके बैरवा गांव में म...