हाजीपुर, सितम्बर 2 -- लालगंज, संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक गांव में मंगलवार को हाइवा के चपेट में आने से एक बच्चा घायल हो गया। राजकीय मध्य विद्यालय खंजाहाचक की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर लौट रहे थे। इसी दौरान कक्षा 6 का छात्र सत्यम कुमार,पिता लाल बिहारी सहनी हाइवा ट्रक की चपेट में आ गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और आनन-फानन में उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और खंजहाचक चौक पर सड़क जाम कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता कुमोद कुमार सहनी ने बताया कि निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के लिए दिन-रात भारी ट्रकों का आवागमन हो रहा है। पतली ग्रामीण सड़कों पर भी ट्रक चालक तेज...