सीतामढ़ी, जून 10 -- चोरौत। साहरघाट पथ में चोरौत पेट्रोल पंप के समीप एक गिट्टी लदे हाइवा ने साहरघाट की ओर जा रहे बाइक सवार को पिछे से टक्कर मार दिया। इससे बाइक पर बैठी एक सात वर्षीय बच्ची की सड़क पर गिरकर मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार उसके माता-पिता सड़क किनारे लुढ़ककर बाल-बाल बच गये। मौका का फायदा उठाते हुए हाइवा चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना सोमवार को करीब 11:30 बजे दिन में घटी। घटना की सूचना मिलने पर चोरौत के प्रभारी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, एसआई अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है। इस घटना में मृत बच्ची की पहचान महाराष्ट्र के जलगांव निवासी प्रकाश रुयीलाल मोइदे के सात वर्षीय पुत्री दीपू प्रकाश के रूप में की गई है। बताया जाता है कि प्रकाश रुयीला...