समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- सिंघिया। सिंघिया हिरणी कुशेश्वर स्थान मुख्य पथ स्थित सिंघिया मुख्य बाजार में शनिवार की संध्या अनियंत्रित हाईवा ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। जिसके कारण इस पथ से दरभंगा, कुशेश्वर स्थान,खगड़िया,सहरसा, पूर्णिया,कटिहार, तथा रोसड़ा जानेवाली दर्जनों बस तथा ट्रकों की सड़क पर लम्बी कतारें लग गई है। वही यात्री गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश में इधर उधर भटकते रहे । मृतक की पहचान स्व. रंजीत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के पुत्र किट्टू कुमार(12) सिंह के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक अपने बड़े भाई के साथ सड़क किनारे खड़ा था। तभी कुशेश्वर स्थान की और से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्...