पाकुड़, नवम्बर 22 -- महेशपुर। महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के दुमकाडंगाल चौक के पास शुक्रवार को बाइक और हाइवा के आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। ज़ख्मियों की पहचान थाना क्षेत्र के पारकुड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय प्रसाद माल एवं सीतारामपुर गांव निवासी 31 वर्षीय पिंटू कोड़ा के रूप में हुई है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बाइक संख्या जेएच 16 ए 9430 में प्रसाद माल एवं पिंटू कोड़ा किसी काम से महेशहपुर आया था। काम होने के बाद वह अपना घर जा रहा था। इसी दौरान पाकुड़िया के तरफ से आ रहे हाइवा संख्या डब्लूबी 53 बी 7401 के चालक ने बाइक को सामने से जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि शर्मा, रविंद्र कुमार, कमल मुर्मू पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच...