मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाने के मकसूदपुर के समीप एनएच पर शनिवार की देर रात ट्रक और हाइवा के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें चालक औराई थाने के बेदौल निवासी श्याम पंडित (32) और यूपी के मिर्जापुर जिले के राजगढ़ निवासी पंकज कुमार (45) की मौत हो गई। वहीं, उपचालक भी जख्मी हो गया। उसकी पहचान नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों चालकों को मृत घोषित कर दिया। हाइवा सीतामढ़ी की ओर से आ रहा था, जबकि ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर से सीमेंट लेकर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों चालक केबिन में फंसा रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित ह...