कोडरमा, मार्च 9 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । तिलैया थाना क्षेत्र के एनएच-20 बाइपास स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर रामगढ़ से झुमरीतिलैया आ रही एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक बड़ी हादसा होने से बाल-बाल बच गई। इसमें हाइवा चालक को हल्की चोटें आयी। घटना को लेकर चालक संजय पटेल (सोनभद्र, उत्तर प्रदेश निवासी) ने बताया कि वह उक्त हाइवा (यूपी 64 बीटी 8193) को रामगढ़ से झुमरीतिलैया किसी निजी फैक्ट्री से कोयले के डस्ट को लोड करने जा रहा था। इसी बीच झुमरीतिलैया के रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक वाहन उससे ओवरटेक करने के चक्कर में हाइवा के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में हाइवा असंतुलित हो गई और रेलवे ब्रिज पर बने डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वाहन बीच सड़क पर पलट गई और हाइवा का अगला हिस्सा ब्रिज के नीचे झूलने लगा। चालक किसी प्रकार से केबिन से बाहर निकल...