गोरखपुर, जुलाई 2 -- गोरखपुर। महानगर की सभी प्रमुख सड़कों के किनारे स्मार्ट हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अब तक आठ फर्मों ने आवेदन किया है। परियोजना के लिए हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड के तहत नगर निगम को 21 करोड़ रुपये की सहायता दी है। ये लाइट खास तकनीक से लैस होंगी, जो चार्जिंग कम होने पर खुद-ब-खुद बिजली से जुड़कर रोशनी को बनाए रखेंगी। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया इसी हफ्ते पूरी हो जाएगी। उसके बाद नए वार्डों को प्राथमिकता में लेते हुए स्मार्ट हाइब्रिड सोलर लाइट लगाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...