नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- देश में हाइब्रिड कारों की बिक्री में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि, आज भी ये कार कई लोगों के बजट से बाहर होती हैं। यही वजह है कंपनियां स्ट्रॉन्ग हाइब्रिक के साथ माइल्ड हाइब्रिड इंजन व्हीकल भी लॉन्च कर रही हैं। वैसे, अभी इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी, टोयोटा और होंडा के पास सबसे बड़ी रेंज है। यही वजह है कि भारतीय बाजार में इन तीनों कंपनियों का दबदबा भी देखने को मिलता है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में इस सेगमेंट में 1,04,800 कार बिकीं। जिसमें टोयोटा के पास लगभग 80% मार्केट शेयर रहा। हाइब्रिड फोर-व्हीलर की FY2025 सेल्स की बात करें तोटोयोटा ने 82,848 हाइब्रिड कार बेचीं। जबकि मारुति सुजुकी ने 20,672 हाइब्रिड कार और होंडा ने 1,280 हाइब्रिड कार बेचीं। इस तरह सेगमेंट में कुल 1,04,800 हाइब्रिड कार बिकीं। बता दें कि हाइब्रिड कार...