जौनपुर, अगस्त 7 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। अमेरिका स्थित येल विश्वविद्यालय की वरिष्ठ वैज्ञानिक और जनपद की बेटी डॉ. साक्षी सिंह बुधवार को सिकरारा क्षेत्र के कलवारी गांव स्थित डॉ. लालजी सिंह रिसर्च सेंटर देखने पहुंची। इस दौरान उन्होंने पद्मश्री डॉ. लालजी सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कालेज के छात्रों से संवाद कीं और उनमें हाइब्रिड कैरियर व वैज्ञानिक सोच अपनाने की सलाह दी। परिसर में स्थित राहुल महाविद्यालय के छात्रों से उन्होंने अपनी प्रेरणादायी शैक्षिक यात्रा साझा करते हुए बताया कि कैसे एक साधारण परिवार की लड़की बनारस से भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर और सीसीएमबी हैदराबाद पहुंची। जहां डॉ. लालजी सिंह के मार्गदर्शन में पीएचडी पूरी की और नीदरलैंड से पोस्ट डॉक्टरेट करने के बाद अमेरिका में शोध कार्य कर रही हैं। राहुल महाविद्यालय के छात्रों क...