नई दिल्ली, जनवरी 26 -- कार निर्माता रेनो (Renault) अपनी आइकॉनिक SUV डस्टर (Duster) को एक बार फिर भारतीय बाजार में नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। स्प्रिंग 2026 (मार्च-अप्रैल-मई) में लॉन्च होने वाली नई रेनो डस्टर (Renault Duster) को कंपनी तीन पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश करेगी। खास बात यह है कि इस बार लाइन-अप में हाइब्रिड (Hybrid) इंजन भी शामिल होगा, जो डस्टर (Duster) को सेगमेंट में और ज्यादा खास बना देगा। कंपनी की योजना मार्च 2026 में कीमतों का ऐलान करने की है, जबकि हाइब्रिड (Hybrid) वर्जन को फेस्टिव सीजन से पहले उतारा जाएगा। यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति के शेयरों में कल दिख सकता है हलचल, जानें क्यों?1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (TCe 100) नई डस्टर (Duster) का एंट्री-लेवल इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल होगा, जिसे रेनो TCe 1...