नई दिल्ली, जुलाई 19 -- हुंडई अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV क्रेटा के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) में ग्राहकों को हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने जा रहा है। बता दें कि हुंडई क्रेटा हाइब्रिड को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई क्रेटा हाइब्रिड साल 2027 तक भारतीय सड़कों पर दिख सकती है। आइए जानते हैं नई क्रेटा के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा रहा है क्रेटा का सफर अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो क्रेटा पिछले कई सालों से मिडसाइज-SUV सेगमेंट में नंबर-1 बनी हुई है। बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट लॉन्च किया था और उसके बाद इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी मार्केट में आया। अब कंपनी अगली जनरेशन पर काम कर रही ...