नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय फ्रोंक्स (Fronx) एसयूवी को एक नए हाइब्रिड अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार का प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल बिना किसी कवर के सड़क पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया, जिससे इसके लॉन्च को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लपक लो ये डील! मारुति की इस 8-सीटर कार की कीमत में हुई भारी कटौतीनया हाइब्रिड सिस्टम - सुपर Ene-चार्ज 48V इस बार फ्रोंक्स में कंपनी का नया सुपर Ene-चार्ज 48V (Super Ene-Charge 48V) माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके साथ 1.0 से 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा जा सकता है। यह सेटअप न सिर्फ माइलेज बढ़ाएगा, बल्कि कार की परफॉर्मेंस को भी और स्मूद बनाएगा। डिजाइन में बदलाव डिजाइन के मामले में फ्रोंक्स हा...